21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो नहीं होता चोरी का सनसनीखेज खुलासा

खुलासा. गांव में लगी सेल में अगर बन जाती बात पंजाब से चुरा कर लाये गये सामान का कला बरवा गांव में सेल शुक्रवार को लगा. सेल में कम दाम पर सीलिंग फैन से लेकर अन्य इलेक्ट्रिक सामान व बनारसी साड़ियां तक बिकीं. कई सामान दाम नहीं पटने के कारण उठाये नहीं जा सके़ ग्रामीणों […]

खुलासा. गांव में लगी सेल में अगर बन जाती बात

पंजाब से चुरा कर लाये गये सामान का कला बरवा गांव में सेल शुक्रवार को लगा. सेल में कम दाम पर सीलिंग फैन से लेकर अन्य इलेक्ट्रिक सामान व बनारसी साड़ियां तक बिकीं. कई सामान दाम नहीं पटने के कारण उठाये नहीं जा सके़ ग्रामीणों ने यह बात साठी पुलिस के पास पहुंचा दी. पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी.
सेल के दौरान मोल-जोल में बात नहीं बनने पर एक करोड़ की चोरी की बात पहुंची पुलिस के पास
बेतिया / साठी : साठी थाना के कला-बरवा गांव में शुक्रवार की सुबह से ही मेला जैसा माहौल रहा. चारों तरफ सेल का बोर्ड लगा था. सामानों की कीमत भी अंकित थी. पंखा, बनारसी साड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, ग्रीस-मोबिल, कीमती चप्पल, जूता की खरीदने के लिए कई गांव के लाेग उमड़ आए़ अधिकांश सामान आधी कीमत से कम दाम पर मिल रहा था. ब्रांडेड सामानों का कम दामों पर मिलने को लेकर लोग ज्यादा-से-ज्यादा सामान खरीद लिये. दिन ढलते-ढलते करीब 200 से ज्यादा बंडल सामान बिक गया. लूट के माल पर ज्यादा छूट की चाहत रखने वाले ग्रामीण आधी कीमत से कम दाम पर सामान चाहते थे.
इसी बीच मोल-जोल को लेकर बात बिगड़ गयी व मामला पुलिस के पास पहुंच गया. भारी मात्रा में चोरी की माल कला बरवां गांव में होने की जानकारी मिलते ही साठी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने तत्परता दिखाते हुए दल-बल के साथ कला बरवा गांव में छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान चोरी का भारी मात्रा में सामान को बरामद करते हुए चोरी के मास्टर माइंड चांद बरवां के आलमगीर मियां को गिरफ्तार कर लिया गया.
अरहर व घर के बेसमेंट में छुपा कर रखा गया था माल : चोरी का मुख्य सरगना आलमगीर ने अपनी शातिर दिमाग का खूब प्रयोग किया था. किसी को शक नहीं हो, इसको ध्यान में
रखते हुए चोरी का समान कला बरवां व चांद बरवा के सरेह में अरहर के खेत में छुपा कर रखा था. इसके अलावे साठी अपने दो मंजिले घर के बेसमेंट में छुपा कर रखा था. पुलिस ने सभी जगहों पर लगातार छापेमारी कर चोरी के अधिकांश समानों को बरामद कर ली है. शेष समानों के बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें