मोतिहारी : हरपुर ओपी के थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद की पिटायी से उंचीडीह निवासी महमुद आलम के पुत्र सेराजुल हक का पैर टूट गया है.उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर थाना को दिये बयान में बताया है कि 26 जुलाई की देर शाम अपने घर के समीप स्थित ईदगाह में अपने परिवार के साथ बैठे थे कि इसी दौरान थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद,चालक फिरोज आलम,अतिउर्रहमान उर्फ कन्टू आलम जो मुखिया के पति हैं,
आये और मुखिया पर किये गये मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए अपशब्दों का प्रयोग करने लगे. इसका जब विरोध किया तब वह अपने चालक फिरोज आलम के सहयोग से मारने लगे, जिससे मेरा टांग टूट गया.पत्नी अंजुम आरा,ग्रामीण तुफैल अहमद की पत्नी,सिकेन्द्र अली की मां बचाने आयी तो उनकी भी फिरोज आलम चालक द्वारा जमकर पिटाई कर दी गयी. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया,
जहां चिकित्सकों ने स्थिति नाजूक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी रेफर कर दिया.नगर थाना की पुलिस ने बयान दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.