25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भड़के किसानों ने किया हंगामा

बेतियाः महाराजा स्टेडियम में बुधवार को आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेला का उद्घाटन होने के साथ ही किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया. मंच पर उपस्थित जदयू के धनहा विधायक राजेश सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों को लोगों को शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. मंच से विधायक व कृषि […]

बेतियाः महाराजा स्टेडियम में बुधवार को आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेला का उद्घाटन होने के साथ ही किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया. मंच पर उपस्थित जदयू के धनहा विधायक राजेश सिंह व जिला कृषि पदाधिकारी समेत कई अधिकारियों को लोगों को शांत कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

मंच से विधायक व कृषि पदाधिकारी ओंकार नाथ सिंह एक-एक कर किसानों को शांत करने के लिए आश्वासन देते रहे. लेकिन लोगों ने मंच के सामने आकर कृषि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. विधायक राजेश सिंह ने कहा कि सभी लोग अपनी शिकायत को रखें जांच कर दोषी पर कार्रवाई की करायी जायेगी.

आश्वासन के बाद लोग शांत हुए. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि मेला सिर्फ छलावा है. पहले से ही अनुदानित समानों को बेच दिया जाता है और उसका कागजी कोरम पूरा दिया जाता है. मझौलिया प्रखंड के किसानों का आरोप था कि कई माह पहले पंपसेट के लिए आवेदन दिया गया है. लेकिन अबतक उनका नंबर नहीं आया. मेला में पंपसेट से सिंचाई की जानी वाली लपेटा पाइप भी नहीं शामिल किया जा रहा है. रूलही के अनिल प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद व अहवर मझरिया के सिपाही यादव के आरोप था कि उनसे अनुदान के लाभ देने के लिए कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा पैसा मांगा जा रहा है. उद्घाटन समारोह को जिप उपाध्यक्ष संतोष कुमार राव उर्फ बब्लू राव, जिला उद्यान पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, रविभूषण पटेल, डीपी चौधरी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें