13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदकों ने किया हंगामा

बेतियाः नगर परिषद् कार्यालय में दुकानों का आवंटन नहीं होने पर मंगलवार को आवेदकों ने हंगामा किया. देर संध्या तक नप कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मंगलवार को नप कार्यालय में आलोक भारती शॉपिंग कॉम्पलेक्स के 17 दुकानों के आवंटन के लिए आवेदकों के बीच में लॉटरी होनी थी. लेकिन नप कार्यपालक पदाधिकारी देर […]

बेतियाः नगर परिषद् कार्यालय में दुकानों का आवंटन नहीं होने पर मंगलवार को आवेदकों ने हंगामा किया. देर संध्या तक नप कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मंगलवार को नप कार्यालय में आलोक भारती शॉपिंग कॉम्पलेक्स के 17 दुकानों के आवंटन के लिए आवेदकों के बीच में लॉटरी होनी थी. लेकिन नप कार्यपालक पदाधिकारी देर दोपहर तक नप कार्यालय में नहीं आये.

जिस पर आवेदकों ने इसकी शिकायत डीएम से की. डीएम ने आवेदकों के आवेदन पर विचार करते हुए तुरंत डीडीसी व विकास पदाधिकारी विद्यानंद सिंह को आदेश दिया. डीडीसी जवाहर प्रसाद ने इस पर नप सभापति जनक साह को फोन कर बंदोबस्ती रद्द करने का आदेश दिया. इधर आवेदकों का आरोप था कि नप द्वारा दुकानों का आवंटन गुपचुप तरीका से करने की योजना चल रही है. नप में कोई अधिकारी भी नहीं है और नप सभापति दुकानों की बंदोबस्ती के लिए लॉटरी निकाल रहे हैं.

गुपचुप लॉटरी की आशंका

आलोक भारती शॉपिंग कॉम्पलेक्स के 17 दुकानों की लॉटरी गुपचुप करने के सूचना पर आवेदक भड़क गये. कहीं से आवेदकों के बीच मंगलवार की दोपहर यह बात फैल गयी कि दुकानों के लिए पहले ही सूची तैयार कर ली गयी है. मंगलवार को ही दुकानों के आवंटन की सूची जारी कर दी जायेगी. इस पर लोगों ने नप कार्यालय में हंगामा शुरू कर दिया.

कई माह से जमा हैं पैसे

दुकानों के आवंटन के लिए कई माह से लोगों का पैसा नप के कार्यालय में जमा है. कई बार अभी तक दुकान आवंटन के लिए तिथि जारी की गयी है. लेकिन उस तिथि पर कोई न कोई समस्या उत्पन हो जाती है और दुकानों की बंदोबस्ती रद कर दी जाती है.

दुकानदारों का भी विरोध

आलोक भारती शॉपिंग कॉम्पलेक्स के जमीन जो दुकानदार पहले से वहां व्यापार कर रहे थे. नप के पूर्व अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि जगह खाली कर दें और दुकान की बंदोबस्ती में उनको प्राथमिकता दी जायेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिससे उनका भी विरोध जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें