20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंजित के गांव में नहीं जला चूल्हा

-नितेंद्र कुमार द्विवेदी- बेतियाः शनिचरी थाना के पकड़ीहार गांव में जब बुधवार की दोपहर जब छात्र मंजित का शव उसके पैतृक गांव पकड़ीहार पहुंचा तो उसके गांव में सन्नाटा पसर गया. सबके आंखों में आंसू और यह क्या हो गया का सवाल था. मंजित के गांव के लोगों को कल शाम उसके नहीं रहने की […]

-नितेंद्र कुमार द्विवेदी-

बेतियाः शनिचरी थाना के पकड़ीहार गांव में जब बुधवार की दोपहर जब छात्र मंजित का शव उसके पैतृक गांव पकड़ीहार पहुंचा तो उसके गांव में सन्नाटा पसर गया. सबके आंखों में आंसू और यह क्या हो गया का सवाल था. मंजित के गांव के लोगों को कल शाम उसके नहीं रहने की खबर मिली. पहले तो लोगों को इस बात का विश्वास नहीं हुआ कि मंजित नहीं रहा. परिजनों के साथ गांव वाले भी इस सच्चई का पता लगाने के लिए भागने लगे. जैसे ही यह मंजित की मरने की बात पुष्ट हो गयी तो सारा गांव मातम में डूब गया. किसी के यहां चूल्हा तक नहीं जला. किसी के यहां चूल्हा भी जला था तो वह बूझ गया.

मंजित से जितना उसके घर वालों को प्यार करते थे उतना ही बाहर वाले भी. जबकि छुट्टी में बेतिया से गांव जाता था सबसे मिलना जुलना किया करता था. उसकी बूढ़ी दादी ने जब मंजित के शव को देखा तो उसका बुरा हाल हो गया. वह बार-बार यही बोल कर बेहोश हो जा रही थी कि हे भगवान हमरा के काहे ना उठा लेल. वहीं अपने इकलौते पुत्र का शव देख मां बेहोश हो जा रही थी. छोटी बहन को तो बहुत कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि उसका भाई अब नहीं रहा. एक तरफ अपने ही भाई के शव को देख रही थी तो एक तरफ बेहोश पड़ी अपनी मां को उठाने का प्रयास कर रही थी.

वहीं जब उसके पिता ने अपने इकलौते पुत्र को उठाने की हिम्मत नहीं हो रही थी. मुखागिA देते समय पिता का कलेजा फट रहा था. गौरतलब हो कि मंगलवार की संध्या सुप्रिया सिनेमा स्थित डा. नितेश ध्वज सिंह के घर में चली गोली से छात्र मंजित की मौत हो गयी थी.

सदमे में हैं अभयंक

मंगलवार के दिन मंजित के साथ घटी घटना को लेकर मंजित का दोस्त अभयंक काफी सदमे में है. वह खाना-पीना छोड़ खामोश हो गया है. वहीं अभयंक के दादा डीडी सिंह का कहना है कि मंजित काफी अच्छा और मिलनसा लड़का था. वह पढ़ाई में भी अच्छा था. इस बात का पता इसी से लगता है कि वह आठवीं क्लास में होते हुए भी छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपना पॉकेट खर्चा निकालता था.

दो छात्रों पर प्राथमिकी

छात्र मंजित की मौत की प्राथमिकी में दो छात्रों को नामजद किया गया है. जिसमें उज्जैन टोला निवासी भुट्टू मियां का पुत्र शहरयार व सुप्रिया सिनेमा रोड के नितेश ध्वज सिंह के पुत्र अभयंक को अभियुक्त बनाया गया है. नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि पहले प्राथमिकी मृतक के पिता अभय प्रसाद के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ की गयी थी. लेकिन बाद में मृतक के मां के बयान के आधार उक्त दोनों छात्रों को अभियुक्त बनाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel