13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खोले गये 15 केंद्र

बेतियाः इस बार जिला में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 1.6 लाख मीटरिक टन है. इसके लिए 315 पैक्स व 15 राज्य खाद्य निगम को धान अधिप्राप्ति का एजेंसी बनाया गया है. इसमें पैक्स के माध्यम से 102800 मीटरिक टन व राज्य खाद्य निगम का 57200 मीटरिक टन की लक्ष्य दिया गया है. जिले में 15 […]

बेतियाः इस बार जिला में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 1.6 लाख मीटरिक टन है. इसके लिए 315 पैक्स व 15 राज्य खाद्य निगम को धान अधिप्राप्ति का एजेंसी बनाया गया है. इसमें पैक्स के माध्यम से 102800 मीटरिक टन व राज्य खाद्य निगम का 57200 मीटरिक टन की लक्ष्य दिया गया है. जिले में 15 जगहों पर धान अधिप्राप्ति केंद्र खोल कर उसपर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है. जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने पैक्स को धान की खरीदारी के लिए राशि भी उपलब्ध कराने के लिए को-ऑपरेटिव बैंक के सीसी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि पैक्स की क्षमता अनुसार कैश क्रेडिट का लाभ दिया जाये. वहीं सभी क्रय केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को प्रतिदिन की रिपोर्ट जिला मुख्यालय में भेजने का निर्देश दिया है.

अधिप्राप्ति की होगी जांच

क्रय केंद्र व पैक्स पर धान अधिप्राप्ति में पारदर्शिता लाने के लिए डीएम ने सभी प्रखंडों के लिए प्रभारी भी नियुक्त किया है. जो प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व शनिवार को अपने संबंधित प्रखंड में भ्रमण करेंगे. प्रत्येक दिन पांच पैक्स सहित क्रय केंद्र का निरीक्षण भी करेंगे. किसानों से ली जा रही धान की तौल सही से की जा रही है या नहीं. कहीं ऐसा तो नहीं किसान की जगह बिचौलिया तो हावी नहीं है. मझौलिया में विनय कुमार ठाकुर, योगापट्टी में उपेंद्र कुमार पाल, लौरिया में मधुकांत, मैनाटांड़ में विद्यानंद सिंह, रामनगर में सुखदेव प्रसाद, गौनाहा में इश्तेयाक अली अंसारी, नौतन में विनोद कुमार सिंह, बैरिया में रामशंकर, बेतिया में मोना झा, बगहा में खालिद अरशद, चनपटिया में मंजूर आलम, नरकटियागंज में नरेंद्र कुमार सिन्हा, मधुबनी में विपिन कुमार यादव, सिकटा में विद्यानाथ पासवान व ठकराहां में शशिकांत पासवान को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें