20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वागत में सजा पिकनिक स्पॉट

बेतियाः नये साल के स्वागत में सभी पिकनिक स्पॉट सज धज कर तैयार लोगों के स्वागत में तैयार हो गये है. मछली लोक में नौका विहार की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा था. वही बागों में चूना भी लगाया जा रहा था. नया साल का उमंग मंगलवार को संध्या होते ही लोगों के सर […]

बेतियाः नये साल के स्वागत में सभी पिकनिक स्पॉट सज धज कर तैयार लोगों के स्वागत में तैयार हो गये है.

मछली लोक में नौका विहार की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा था. वही बागों में चूना भी लगाया जा रहा था. नया साल का उमंग मंगलवार को संध्या होते ही लोगों के सर चढ़ कर बोलने लगा. लोगों का पूरा दिन प्लानिंग में ही बीत गया. कैसे नया साल का स्वागत होगा और कहां पिकनिक मनाया जायेगा. इसकी तैयारी में लोग मशगूल रहे. शाम ढलते ही लोगों में नये वर्ष जश्न दिखने लगा. नगरवासी होटल व ढ़ाबा में बैठकर हैप्पी न्यू की पार्टी मनाना शुरू कर दिये.

बधाई देने का सिलसिला

नव वर्ष की बधाई देने का स्टाइल भी सबका अलग-अलग रहा. किसी ने ग्रिटिंग्स कार्ड से तो कोई एसएमएस के माध्यम से बधाई दी. एसएमएस का क्रेज युवाओं में खास कर दिखा. वही कुछ लोगों ने नये वर्ष के मौके पर डायरी व कैंलेंडर के माध्यम से नव वर्ष मंगलमय की शुभकामना दी.

शुरू हुई मस्ती

ठंड के मौसम ने भी नव वर्ष के जश्न मनाने से लोगों को रोक नहीं पायी. चौक-चौराहों पर डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आये. तो कुछ बाइक पर सवार होकर दोस्तों के साथ मस्ती काटते नजर आये. जैसे ही एक पहर बिता तो नगर की सड़कों पर ही नव वर्ष बधाई लोगों ने लिखना शुरू कर दिया था.हर तरफ नये साल का उत्साह जारी था.

शराब दुकानों पर भीड़

आय दिन की जगह 31 दिसंबर को संध्या होते ही नगर के सभी शराब की दुकानों पर अप्रत्याशित भीड़ दिखनी शुरू हो गयी थी. लोग अभी से ही नव वर्ष की जाम छलकाने लगे थे. ऑन शॉप दुकानों में भी हाउसफुल रहा. लोगों शराब व कबाव की दुकानों पर देर संध्या तक जमे रहे.

मद्यपान पर पाबंदी

गौनाहा. नववर्ष के अवसर पर शराब पीने से करें परहेज वरना पकड़े जाने पर दंड के होंगे भागी. इस संबंध में सहोदरा थानाध्यक्ष ने बताया कि नववर्ष के अवसर पर शराब बेचना और शराब पीना दोनों पर प्रतिबंध है. अन्यथा ऐसा करते पकड़े जाने पर पांच हजार रुपया दंड देना पड़ेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel