13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मीटर रीडिंग की गति बढ़ाएं

बेतियाः मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये विद्युत विभाग की समीक्षा की. इसमें जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के बारे में सचिव को जानकारी दी. आम लोगों तक विद्युत की आपूर्ति हो, इसके लिए कई दिशा निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिये. साथ ही विद्युत की समस्या उत्पन्न होने की […]

बेतियाः मुख्य सचिव ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये विद्युत विभाग की समीक्षा की. इसमें जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के बारे में सचिव को जानकारी दी. आम लोगों तक विद्युत की आपूर्ति हो, इसके लिए कई दिशा निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिये.

साथ ही विद्युत की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में विभागीय कर्मियों को त्वरित कार्यवाही भी करने का निर्देश दिया. बताया गया कि जिले में कुल 1132 ट्रांसफॉर्मर कार्यरत हैं. इनमें विगत माह 19 ट्रांसफॉर्मर जल गया था. जिसको बदल दिया गया है. जबकि दो ट्रांसफॉर्मरों को रिपेयरिंग के लिए भेजा गया है. 565 ट्रांसफॉर्मर का उचित रख-रखाव किया गया है.

मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि मीटर रीडिंग की गति को बढ़ाया जाये. ताकि राजस्व संग्रहण किया जा सके. बताया गया कि 1 लाख 80 हजार 459 उपभोक्ताओं का मीटर रीडिंग की गयी है. वहीं बिलिंग के बारे में बताया गया कि जिले में कुल 93440 लोगों को विद्युत विपत्र दिया गया है. जिनमें बेतिया में 38468, नरकटियागंज में 27043, रामनगर में 9875 एवं बगहा में 18054 बिल भेजा गया है.

वहीं राजस्व वसूली के बारे में बताया गया कि लक्ष्य के विरुद्ध बेतिया में 70 प्रतिशत, नरकटियागंज में 34 प्रतिशत, रामनगर में 55 प्रतिशत एवं बगहा में 28 प्रतिशत राजस्व वसूल किया गया है.

कहां कितने बड़े बकायेदार

मुख्य सचिव को बताया गया जिसमें एक लाख से ज्यादा के राजस्व बकाया लगभग 3607 उपभोक्ताओं के यहां बकाया है.

बेतिया – 2966

नरकटियागंज – 117

रामनगर – 7

बगहा – 517

कहां कटा कितना कनेक्शन

जिन उपभोक्ताओं के यहां विद्युत विभाग का एक लाख से ज्यादा का बकाया राजस्व है, उनके विद्युत कनेक्शन काटने की प्रक्रिया चल रही है. जिनमें बेतिया में 126 उपभोक्ताओं के साथ नरकटियागंज में 10 व रामनगर में 99 एवं बगहा में 31 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है.

कहां हुई कितनी प्राथमिकी

अवैध विद्युत कनेक्शन के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत विद्युत विभाग द्वारा अवैध लोगों के खिलाफ 92 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बेतिया – 26

नरकटियागंज – 13

रामनगर – 28

बगहा – 25

जबकि विद्युत चोरी अभियान के तहत 9 लाख 28 हजार रुपया दंड की वसूल किया गया है. बकाया विद्युत विपत्र के खिलाफ जिले के 355 उपभोक्ताओं के खिलाफ सर्टिफिकेट की कार्रवाई की गयी है.

छह पर प्राथमिकी

बिजली चोरी के मामले जेइ एसके झा ने छापेमारी के दौरान छह लोगों पकड़ा. जिन पर लगभग लाखों रुपये की बिजली चोरी का आरोप है. इसमें नन्हे प्रसाद, लखन मित्र, विमल सिंह, भोली साह, कृष्णा साह, मो फजल शामिल हैं. जेइ ने बताया उनलोगों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel