7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 लाख खर्च कर बनी सीढ़ी, मिट्टी बिना बेकार

रामनगर : शहर के मध्य से हो कर गुजरने वाली रामरेखा नदी छठ घाट के सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों की राशि नगर पंचायत ने खर्च कर दी. लेकिन छठ की तैयारी के वक्त साफ – सफाई एवं सजावट के लिए नप के पास बजट नहीं है. जबकि घाट के सौंदर्यीकरण का हवाला देकर नप […]

रामनगर : शहर के मध्य से हो कर गुजरने वाली रामरेखा नदी छठ घाट के सौंदर्यीकरण के नाम पर लाखों की राशि नगर पंचायत ने खर्च कर दी. लेकिन छठ की तैयारी के वक्त साफ – सफाई एवं सजावट के लिए नप के पास बजट नहीं है. जबकि घाट के सौंदर्यीकरण का हवाला देकर नप के सत्ताधारी एवं अन्य अपनी पीठ थपथपवाने में लगे हैं.

लेकिन घाट के सौंदर्यीकरण का लाभ व्रतियों को मिले इस दिशा में कोई सार्थक प्रयास नप प्रशासन की ओर से नहीं हो रहा है. जिस उत्साह के साथ नगर के कतिपय वार्ड प्रतिनिधियों ने एक स्वर से सौदर्यीकरण के नाम पर लाखों की राशि खर्च करने के लिए हामी भर दी थी. अभी उस तरह का उत्साह दिखाने की दरकार है. लेकिन अभी तक कोई आगे नहीं आया है.

सौंदर्यीकरण का काम तो कर लिया गया़ लेकिन काम समाप्त होने के साथ ही स्थल पर मिट्टी भराई का काम शुरू नहीं होने से आम लोगों के अंदर आक्रोश है. चूंकि चारों तरफ गड्ढाें की भरमार है. जो व्रतियों के लिए कष्टदायक साबित होगा. उल्लेखनीय है

कि इस परिसर में सीढ़ी एवं नाली निर्माण के नाम पर करीब 32 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है़ लोगों का कहना है कि जब इतनी मोटी राशि खर्च करने का वीणा नपं कार्यालय उठा सकता है तो समय रहते मिट्टी भराई का काम शुरू करने में क्या परेशानी सामने आ गई है़ छठ घाट परिसर नगर के वार्ड नंबर नौ, आठ एवं पांच में पड़ता है. लेकिन सौंदर्यीकरण का काम केवल नौ एवं पांच में किया गया है़

बोले नप के इओ
छठ घाट के सौंदर्यीकरण के लिए बजट आया था. उस बजट से निर्माण कार्य कराया गया. लेकिन घाट में गड्ढा है, इसके लिए कोई अतिरिक्त बजट है नहीं है. इसके लिए बोर्ड की सहमति चाहिए. इस दिशा में शीघ्र ही पहल होगी.
राजेश, इओ , नप, रामनगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें