बेतिया : गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज के सभागार में मंगलवार को मां के दूध पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डाॅ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि महिला को प्रसव उपरांत नवजात शिशु को मां का पहला दूध पिलाना चाहिए.
जो कम से कम साल भर तक नवजात शिशु को मां का दूध पीने से बच्चों को कई बीमारियों से बचाने की शक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि मां का पहला दूध बच्चों के लिए अमृत के समान होता है.