बेतियाः नगर के इलमराम चौक निवासी जुही देवी ने दहेज की खातिर ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित करने, मारपीट करने व जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर थाना को दिये आवेदन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के समय दहेज के लिये एक लाख रुपया की मांग ससुराल वालों द्वारा की गयी थी.
लेकिन मायके वालों ने अपनी क्षमता के अनुसार पचास हजार रुपये ही दे पाये. इधर ससुराल वाले शेष दहेज के लिये बार-बार प्रताड़ित कर रहे हैं. इस बीच आरोपियों ने कई बार उसकी पीट भी की है. साथ ही जान मारने की नीयत से जलाने का भी प्रयास किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष बिमलेंदू कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

