17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में दंपती समेत तीन की मौत

बगहा/भैरोगंज : रविवार की रात में अलग-अलग दो जगहों पर हुई दुर्घटना में दंपति समेत तीन लोगों की मौत हुई है. बगहा के पुअर हाउस महादलित बस्ती में विद्युत पोल गिरने से जहां दंपति की मौत हो गयी, वहीं भैरोगंज में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यवसायी की मौत हो गयी. एसपी शफीउल हक ने घटना […]

बगहा/भैरोगंज : रविवार की रात में अलग-अलग दो जगहों पर हुई दुर्घटना में दंपति समेत तीन लोगों की मौत हुई है. बगहा के पुअर हाउस महादलित बस्ती में विद्युत पोल गिरने से जहां दंपति की मौत हो गयी, वहीं भैरोगंज में ट्रैक्टर पलटने से एक व्यवसायी की मौत हो गयी.
एसपी शफीउल हक ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बगहा के पुअर हाउस मुहल्ले में विद्युत पोल गिरने से भोला मुसहर(60 वर्ष) और उसकी पत्नी शांति देवी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. उमस भरी गरमी और बिजली गुल रहने के कारण दंपति अपने घर के दरवाजे पर बेंच लगा कर बैठे थे. उस रास्ते से एक ट्रैक्टर गुजरा. चूंकि पहले से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त था. वह दंपति के शरीर पर गिर गया. घटनास्थल पर हीं भोला मुसहर की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप में घायल शांति देवी को इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया. वहां इलाज के दौरान शांति देवी की भी मौत हो गयी. इस मामले में पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
उधर, एक अन्य दुर्घटना भैरोगंज थाना क्षेत्र के सहसरांव लिंक चैनल के समीप की है. कोन से लदा एक ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें दब कर व्यवसायी की मौत हो गयी. ट्रैक्टर पर दो व्यवसायी सवार थे. ये दोनों ग्रामीण इलाके से कोन बेंच कर लौट रहे थे. मृत व्यवसायी की पहचान जिले के नौतन थाना के मलाही टोला निवासी सकलदेव निषाद (38 वर्ष) के रूप में की गई है. इस मामले में नौतन के एक अन्य व्यवसायी चन्द्रदेव गिरी के आवेदन पर भैरोगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि पुलिस ने देर रात में कोन लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया था. ट्रैक्टर थाने लाया गया. उसका चालक भी मौजूद था.
एसपी ने बताया कि मामला जमानतीय धारा में दर्ज है. इस लिए चालक को थाने से जमानत दे कर मुक्त कर दिया गया. आईचर ट्रैक्टर यू पी 14 बी जे 0671 को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें