Advertisement
चार घंटे बढ़ गयी बिजली आपूर्ति
दो दिन में घट गये तार टूटने व फ्यूज उड़ने के मामले आपको जानकर खुशी होगी कि बेतिया शहर में बिजली आपूर्ति के घंटे बढ़ गये हैं. साथ ही दो दिनों में लोकल फॉल्ट के मामले भी घट गये हैं. 12 व 13 अप्रैल को शहर के तीनों फीडरों से आपूर्ति बढ़ गयी है. बेतिया […]
दो दिन में घट गये तार टूटने व फ्यूज उड़ने के मामले
आपको जानकर खुशी होगी कि बेतिया शहर में बिजली आपूर्ति के घंटे बढ़ गये हैं. साथ ही दो दिनों में लोकल फॉल्ट के मामले भी घट गये हैं. 12 व 13 अप्रैल को शहर के तीनों फीडरों से आपूर्ति बढ़ गयी है.
बेतिया : हर में एकाएक बिजली आपूर्ति का घंटा बढ़ गया. सोमवार की शाम से पूरी रात बिजली मिली. शटडाउन नहीं लिये गये. जंफर जलने, फ्यूज उड़ने और तार टूटने के मामले भी नहीं सुनायी दिये.
लिहाजा विद्युत आपूर्ति में सुधार दिखा और उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली. बता दें कि ‘प्रभात खबर’ ने 13 अप्रैल और 14 अप्रैल के अंक में बिजली अफसरों की मनमानी से जुड़ी खबर प्रकाशित की. खबर में दर्शाया गया कि किसी तरह जंफर आदि का बहाना बना कर शटडाउन लेते थे और जेनरेटर संचालकों को लाभ पहुंचाते थे. असर रहा कि शटडाउन लेने का अधिकार छीना गया, रोस्टर तय हुआ और आपूर्ति का घंटा भी बढ़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement