Advertisement
दूसरे पति ने जहर देकर मार डाला
बगहा : नगर थाना के बड़गांव नवका टोला गांव में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या कर शव को एक कमरे में बंद कर दिया था. 35 वर्षीय विवाहिता के शव को मंगलवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है. मृतका के पति अखिलेश सिंह को पुलिस ने हिरासत […]
बगहा : नगर थाना के बड़गांव नवका टोला गांव में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या कर शव को एक कमरे में बंद कर दिया था. 35 वर्षीय विवाहिता के शव को मंगलवार की सुबह संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है.
मृतका के पति अखिलेश सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी शफीउल हक ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसडीपीओ को स्थल जांच करने के लिए भेजा गया है. मामला संदिग्ध है. वाल्मीकिनगर थाने के लवकुश घाट निवासी परशुराम सिंह मृतका के पिता हैं. उनके आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोप है कि उनकी पुत्री संजू को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला है.
सूचना मिलने पर मंगलवार की अहले सुबह नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अखिलेश सिंह के घर की तलाशी ली गयी. घर के एक कमरे में ताला बंद कर विवाहिता संजू देवी के शव को रखा गया था. पुलिस ने घर का ताला तोड़ कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतका के पति अखिलेश सिंह को हिरासत में लिया. इस मामले में मृतका के पति अखिलेश सिंह, भाई भुवनेश्वर सिंह और सास तारा देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पहले पति से लिया था तलाक
वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के परशुराम सिंह की दूसरी पुत्री संजू तलाक शुदा थी. उसकी पहली शादी छपरा हुई थी. वहां ससुराल वालों से खटपट हो गयी. इस वजह से वह पहले पति तलाक ले ली. हालांकि पहले पति का कहना था कि मृतका का उसके बहनोई के गांव में किसी के साथ प्रेम संबंध था. इस वजह से दोनों में झगड़ा होता रहता था. मृतका का उसके पहले पति से दो बच्चे भी थे. फिर भी दोनों का रिश्ता नहीं चल सका. इस वजह से तलाक हो गयी.
दो बच्चों की मां की हुई शादी
दो बच्चों की मां संजू देवी ने बगहा थाने के बड़गांव निवासी अखिलेश सिंह के साथ दूसरी शादी कर ली. हालांकि मृतका की एक बहन इसी गांव में बसती है. इस वजह से शादी के पूर्व भी संजू का इस गांव में आना जाना होता था. इसको लेकर कई तरह की चर्चा है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. दरअसल, 6 जून 2014 को संजू और अखिलेश की शादी हुई. हालांकि अखिलेश भी पहले से शादीशुदा था. उसकी पत्नी रंजू देवी के तीन बच्चे हैं. फिर भी संजू ने शादी कर ली.
सौतन बन गयी संजू और रंजू
अखिलेश का कहना है कि संजू और रंजू आपसी सहमति से सौतन बनी थी. दोनों को इस शादी से कोई इनकार नहीं था. मृतका अपने दो पुत्री चार वर्षीय आरुशी और तीन वर्षीय आरुई के साथ ससुराल आयी थी. दोनों ठीक ढंग से रहने लगी थी. अचानक विवाद होने लगा. उसने स्पष्ट तौर पर कहा कि संजू की कैसे मौत हुई है. मुङो पता नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement