10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घरों में लगायी आग

सरिसवा, बेतियाः मझौलिया थाना क्षेत्र के ओझा मठिया गांव में बुधवार के अहले सुबह तीन घरों में शरारती तत्वों ने आग लगा दी. आधे घंटे में ही तीनों घर सामान समेत राख हो गये. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. इस अग्निकांड में सगीर मियां, हदीस मियां व आलम मियां का […]

सरिसवा, बेतियाः मझौलिया थाना क्षेत्र के ओझा मठिया गांव में बुधवार के अहले सुबह तीन घरों में शरारती तत्वों ने आग लगा दी. आधे घंटे में ही तीनों घर सामान समेत राख हो गये. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

इस अग्निकांड में सगीर मियां, हदीस मियां व आलम मियां का घर जला है. तीनों का घर फूस का था. जिससे आग बुझाने से पहले ही सबकुछ राख हो गया. घटना में गहना, बर्त्तन, कपड़ा व फर्निचर तथा बखारी में रखे अनाज भी राख हो गये. इस घटना से गांव में काफी तनाव है. पीड़ित कादिर मियां ने बताया कि मंगलवार की रात्रि घर से बाहर थे. महिलांए घर में सोयी थी, तभी गांव के राजेन्द्र साह, भटोली साह, धुरेन्द्र साह, नंदलाल साह, जग साह व मुकेश साह आदि आए और केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दिया.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में दो गुटों के बीच कुछ दिनों से तनाव चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी एनके सिंह, इंसपेक्टर अजय कुमार मिश्र व मझौलिया थानाध्यक्ष पहुंचे और मामले की जांच की. घटना के बाद उपजे तनाव से भारी मात्र में पुलिस बल तैनात किये गए हैं. एसडीएम रामाशंकर ने पीड़ित परिवारों को अनाज व नकद राशि देने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया है.

ये हुए नामजद

पीड़ितों के बयान पर 15 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी थाने मे दर्ज की गयी है, जिसमें राजेन्द्र साह, भटोली साह, धुरेन्द्र साह, नंदलाल साह, जग साह व मुकेश साह आदि को अभियुक्त बनाया गया है. पीड़ित का आरोप है कि इन्ही लोगों ने केरोसिन फेंक कर घर मेंआग लगायी. थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

महीनों से गांव के दो गुटों में छिड़ी है जंग

ओझा मठिया गांव में महीनों से दो गुटों के बीच तनाव चल रहा है. कभी एक गुट के लोग जख्मी होते हैं तो कभी दूसरे गुट के. दोनों तरफ से कई मुकदमे भी चल रहे हैं. आगजनी की घटना को गांव में दो दिन पूर्व हुए मारपीट की घटना से जोड़ा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो दिन पहले बाजार जाने के क्रम में गांव के चन्द्र किशोर साह को एक गुट ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. इसमें जगबहादुर साह, रविन्द्र साह, भिखारी साह व अन्य जख्मी हो गए. इनका इलाज एमजेके हॉस्पिटल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें