रामनगर : रामनगर लौरिया मुख्य पथ में पकड़ी मंगुराहा के बीच में बुधवार को बाइक व टाटा मैजिक के बीच हुए आमने सामने की टक्कर में बाइक चालक की मृत्यु हो गई.
मृतक की पहचान लौरिया के दारोगा चौबे के रूप में हुई है. घटना के वक्त बाइक चालक बजाज कंपनी की सीटी 100 से रामनगर से लौरिया की तरफ जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक ने उन्हे ठोकर मार दिया. ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष आर.के. सिंह ने बताया कि जख्मी बाइक चालक को आनन फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया.
बेतिया इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई. टाटा मैजिक जिसका रजिस्ट्रेशन नं. बी.आर.28 बी 2669 व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने में रखा गया है. घटना के तुरंत बाद ही टाटा मैजिक का चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जब्त टाटा मैजिक के मालिक व घटना के वक्त मैजिक चला रहे ड्राइवर के बारे में पता लगाया जा रहा है.
