Advertisement
शराब की दुकान हुई सील
बेतिया : स्टेशन चौक के चनपटिया बस स्टैंड के समीप खुली एक नयी देसी शराब की सरकारी दुकान को उत्पाद निरीक्षक ने सोमवार को सील करा दी. जबकि इस मामले की जांच के लिए उत्पाद विभाग की टीम के साथ मुफस्सिल थाना, बानूछापर ओपी व रेल पुलिस पहुंची थी. उत्पाद निरीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया […]
बेतिया : स्टेशन चौक के चनपटिया बस स्टैंड के समीप खुली एक नयी देसी शराब की सरकारी दुकान को उत्पाद निरीक्षक ने सोमवार को सील करा दी. जबकि इस मामले की जांच के लिए उत्पाद विभाग की टीम के साथ मुफस्सिल थाना, बानूछापर ओपी व रेल पुलिस पहुंची थी.
उत्पाद निरीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि, दो दिन पहले जिस स्थल पर नयी देसी शराब की दुकान खुली है. उससे कुछ दूरी पर एक मोबाइल दुकान गुमटी चलती थी. इस गुमटी को अज्ञात लोगों ने रात में आग लगा दी. इस घटना के बाद गुमटी मालिक बानूछापर निवासी संजीत कुमार मिश्र ने रेल थाना आवेदन सौपा था. विवाद नहीं बढ़े इस लिए तत्काल शराब दुकान को सील करा दी गयी है. इधर एसपी सौरभ कुमार शाह को इस घटना की सूचना मिली. इस पर एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल व बानूछापर ओपी प्रभारी घटना स्थल की जांच का आदेश दिया था.
नयी शराब की दुकान समूह संख्या आठ की खुलना था. दुकान बन कर भी तैयार हो चुकी है. जबकि इस भूमि को लेकर उक्त मोबाइल दुकानदार व अनुज्ञप्तिधारी के बीच विवाद की बात सामने आयी थी. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के मांग पर अनुज्ञप्तिधारी तुफानी बैठा ने उक्त भूमि की कागजात भी सौपी है. उत्पाद निरीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि इस कागजात की जांच चल रही है. जांच के बाद ही दुकान खोलने का निर्देश दी जायेगी.
घटना के दो दिन बाद मोबाइल दुकानदार संजीत कुमार मिश्र के आवेदन पर सोमवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले आवेदक ने मुफस्सिल थाना की जगह रेलवे थाना की पुलिस को आवेदन दिया था.जबकि यह क्षेत्र मुफस्सिल थाने में आती है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement