17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहरण की उड़ायी गयी थी अफवाह

बगहा : पारिवारिक रंजिश एवं विवाद की वजह से सेमरा थाने के पंचगांवा के एक व्यक्ति का अपहरण किये जाने की अफवाह शुक्रवार की रात में फैली. अफवाह ऐसी की बोलेरो से अपराधी आये और युवक को अगवा कर ले गये. पुलिस के वरीय अधिकारियों तक जब बात पहुंची तो जिले के पुलिस महकमे में […]

बगहा : पारिवारिक रंजिश एवं विवाद की वजह से सेमरा थाने के पंचगांवा के एक व्यक्ति का अपहरण किये जाने की अफवाह शुक्रवार की रात में फैली. अफवाह ऐसी की बोलेरो से अपराधी आये और युवक को अगवा कर ले गये. पुलिस के वरीय अधिकारियों तक जब बात पहुंची तो जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसपी शफीउल हक ने जिले के सभी थानों को तत्काल अलर्ट किया.

संदिग्ध बोलेरो की खोज शुरू हो गयी. हालांकि वाल्मीकिनगर-सेमरा मार्ग में लौकरिया थाने की पुलिस ने बोलेरो को पकड़ा और जब पूछताछ आरंभ हुई तो अपहरण की बात अफवाह निकली. मामला पूरी तरह से पारिवारिक निकला. सेमरा थाने के थानाध्यक्ष कमलेश कुमार झा ने बताया कि अपहरण की बात पूरी तरह से झूठी थी. मामला पारिवारिक अनबन का है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है. निर्देश मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

क्या था मामला

थानाध्यक्ष कमलेश कुमार झा ने बताया कि वाल्मीकिनगर के अलिहशन मियां के अपहरण किये जाने की अफवाह फैली थी. जबकि उसका अपहरण नहीं हुआ था. एक शादी समारोह में जाने के लिए दो सगे भाईयों में विवाद हो गया था. विवाद के कारण हाथा पाई भी हो गयी. हालांकि बाद में अलिहशन के बड़े भाई मो जलील ने अलिहसन को एक बोलेरो में जबरन बैठा लिया और पंचगावा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले. पुलिस को संभावना है कि ये दोनों भाई जैसे हीं वहां से निकले , किसी ने अपहरण की झूठी सूचना पुलिस के अधिकारियों को दे दी. बड़ा भाई जलिल ने बताया कि अपहरण की बात झूठी है. किसी के द्वारा झूठा अफवाह किया गया है .

पूछताछ के बाद मुक्त

सेमरा के थानेदार ने बताया कि दोनों भाइयों को बोलेरो के साथ लाया गया था. पूछताछ में मामला पूरी तरह से पारिवारिक अनबन का निकला. हालांकि दोनों भाइयों में अब कोई अन बन भी नहीं है.

ऐसे में पूछताछ के बाद दोनों भाई और बोलेरो छोड़ दिया गया है. हालांकि वरीय अधिकारियों के आदेश पर झूठी सूचना देकर पुलिस को बेवजह परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें