Advertisement
इंतजार की घड़ी खत्म, आज ठहाके लगायेगा बेतिया
बेतिया : ‘प्रभात खबर’ जिले वासियों को गुद-गुदाने के लिए एक बार फिर खट्टी- मीठी कविताओं के कवि व शायर को लेकर आपके बीच आ रही है. जिसका इंतजार आप काफी समय से कर रहे थे. अब इसके इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है. आप सभी हंसी में सराबोर होने के लिए आमंत्रित है. […]
बेतिया : ‘प्रभात खबर’ जिले वासियों को गुद-गुदाने के लिए एक बार फिर खट्टी- मीठी कविताओं के कवि व शायर को लेकर आपके बीच आ रही है. जिसका इंतजार आप काफी समय से कर रहे थे. अब इसके इंतजार की घड़ी खत्म हो गयी है. आप सभी हंसी में सराबोर होने के लिए आमंत्रित है.
यह महफिल शहर के महाराजा पुस्तकालय में आज संध्या छह बजे से सजेगी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडेय व विशिष्ठ अतिथि डीएम लोकेश कुमार सिंह होंगे.
अतिथि में पश्चिम चंपारण के सांसद डा. संजय जायसवाल, वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दूबे, बेतिया विधायक सह भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु देवी, लौरिया विधायक सह पूर्व राज्य मंत्री विनय बिहारी, चनपटिया विधायक चंद्रमोहन राय, नौतन विधायक प्रो. मनोरमा प्रसाद, सिकटा विधायक दिलीप वर्मा, नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, रामनगर विधायक भागीरथी देवी,बगहा विधायक प्रभात रंजन सिंह, वाल्मीकिनगर विधायक राजेश सिंह, पूर्व विधायक खुर्शीद आलम, को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन गिरेंद्र नाथ तिवारी, नप सभापति जनक साह, सीजेएम राजकिशोर पांडेय, डीडीसी जवाहर प्रसाद, बेतिया एसडीएम सुनील कुमार,नरकटियागंज एसडीएम कौशल कुमार,एएसपी अभियान राजेश कुमार ,सदर एसडीपीओ रामानंद कौशल, नरकटियागंज एसडीपीओ अमन कुमार, डीसीएलआर इस्तेयाक अंसारी, सहित दर्जनों अधिकारी व नेता उपस्थित रहेंगे. मंच का संचालन डा. नसीम अहमद नसीम करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement