Advertisement
दोहरम से निकालते हैं ‘सोना’
बेतिया : भारत-नेपाल सीमा से गुजरने वाली दोहरम नदी से बालू खनन के नाम पर ठेकेदार सोना निकाल रहे हैं. इस नदी में आने वाला पत्थर ठेकेदारों के लिए सोने से से कम नहीं है. बालू की जगह प्रति ट्रैक्टर-टेलर 60 प्रतिशत पत्थर निकाला जाता है. जो मिस्कट के भाव में प्रति टेलर 7-8 हजार […]
बेतिया : भारत-नेपाल सीमा से गुजरने वाली दोहरम नदी से बालू खनन के नाम पर ठेकेदार सोना निकाल रहे हैं. इस नदी में आने वाला पत्थर ठेकेदारों के लिए सोने से से कम नहीं है. बालू की जगह प्रति ट्रैक्टर-टेलर 60 प्रतिशत पत्थर निकाला जाता है. जो मिस्कट के भाव में प्रति टेलर 7-8 हजार रुपये बेचा जाता है.
जबकि बालू की कीमत प्रति टेलर दो हजार से 25 सौ रुपये रहती है. इसी पत्थर पर अपना हक जमाने के लिए खनन माफिया एक-दूसरे पर हथियार तान देते हैं. इस क्षेत्र के गरीब किसानों की भूमि में भी औने-पौने दाम देकर उसके खेतों से भी मिस्कट निकाल लेते हैं. दबंग ठेकेदारों का विरोध किसान व स्थानीय लोग भी नहीं कर पाते हैं. सूत्रों के अनुसार, खनन के बाद टेलर को इस क्षेत्र से ढक कर बाहर भेजा जाता है. ताकि इसमें मिस्कट को छुपाया जा सके. इस क्षेत्र से बाहर निकल कर उस टेलर की पलटी कर दी जाती हैं और उसे बालू व पत्थर अलग कर दिया जाता है.
2014 में वन बैरिया में हुई थी गोलीबारी
अवैध बालू खनन को लेकर सहोदरा थाना के दोहरम नदी के तट पर वर्ष 2014 में 9 अक्तूबर को वन बैरिया में भी 30 राउंड गोली चली थी. इस गोलीबारी में दो गुटों के दर्जनों लोग घायल हो गये थे. घटना की सूचना पर पहुंची सहोदरा थाना की पुलिस को घंटों घटना स्थल से दूर ही खड़ा रहना पड़ा था. उस वक्त कई मामलों का आरोपी परसौनी गांव निवासी मुस्तफा व ब्रजेश महतो के बीच बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी.
‘वीरप्पन’ है मुस्तफा
चंपारण में मुस्तफा को वीरप्पन के नाम से लोग जानते है. इस पर कई गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज है. करीब छह साल पहले बालू खनन के ही मामले में एक कैटल गार्ड की हत्या हो गयी थी. इस घटना में भी मुस्तफा का नाम सामने आयी थी. इसी घटना की जांच करने पहुंचे पूर्व डीएफओ वीपी सिन्हा पर गोलीबारी हुई. इसमें भी मुस्तफा की संलिप्ता बतायी गयी थी. एसपी सौरभ कुमार शाह ने बताया कि चंपारण वन क्षेत्र से वन संपदाओं की तस्करी में भी मुस्तफा शामिल रहा है.
पुलिस ने लिया फर्द बयान
नरकटियागंज. बालू के अवैध खनन को ले कर गुरूवार को दो पक्षों में हुयी गोली बारी में 9 लोग बुरी तरह घायल हो गय़े सभी घायलों का इलाज स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया़ एसपी सौरभ साह के निर्देश पर शिकारपुर पुलिस ने घायलों का फर्द बयान दर्ज किया़है़
शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरवा बरौली गांवा निवासी शौकत अली ने अपने फर्द बयान में कहा है कि सहोदरा थाना क्षेत्र के परसौनी गांव निवासी म़ मुस्तफा एवं उनके समर्थक दोहरम नदी के किनारे से बालू का खनन कर ट्रैक्टर पर लाद कर ले जा रहे थ़े
जिस जमीन पर बालू खनन किया जा रहा है वह उनकी रैयती जमीन है़ शौकत अली के आदमी जब बालू ले जाने का विरोध किए इस पर म़ मुस्तफा के समर्थक हरबे हथियार से लैस हो कर उसपर हमला बोल दिए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement