Advertisement
13 दुकानों पर चिपकाया धमकी भरा पत्र
बेतिया : शहर के राजद्योढ़ी स्थिति 13 फर्नीचर व चप्पल-जूता की दुकानों पर मंगलवार की सुबह धमकी पत्र चिपका मिला. जिन दुकानों पर धमकी पत्र मिला. दुकानों पर पत्र मिलते हीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. राजद्योढ़ी स्थिति 13 दुकानों पर धमकी भरा पत्र चिपका होने की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने सभी […]
बेतिया : शहर के राजद्योढ़ी स्थिति 13 फर्नीचर व चप्पल-जूता की दुकानों पर मंगलवार की सुबह धमकी पत्र चिपका मिला. जिन दुकानों पर धमकी पत्र मिला. दुकानों पर पत्र मिलते हीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. राजद्योढ़ी स्थिति 13 दुकानों पर धमकी भरा पत्र चिपका होने की सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने सभी पत्रों को उतरा और साथ लेकर चली गयी.
दुकानों पर एक ही तरह व एक ही लिखावट का पत्र चिपकाया गया था. पत्र में दुकानदारों को धमकी देते हुए लिखा गया है कि अखबार व पुलिस को सूचना दे रहे हो. अब तुम लोगों व तुम्हारे परिवार में भाई, बहन, बेटी और बेटा कोई जिंदा नहीं बचेगा. तुम सब का एक हीं बाप है ह्यदेवराज. इस धमकी भरे पत्र से सभी दुकानदार व उनके परिजन दहशत में जी रहे हैं.
उधर नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया शरारती तत्वों की कारगुजारी के साथ-साथ राज की भूमि से जुड़ा विवाद भी लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द हीं कानूनी व्यवस्था को चुनौती देने वालों का पता लगा लिया जायेगा.
अपराधियों ने इससे छह दिन पूर्व चार फरवरी को राजद्योढ़ी में हीं अवस्थित दो ज्योति फर्नीचर व मोहम्मद हाशीम के फर्नीचर की दुकानों पर धमकी भरा पत्र चिपकाया था. उस पत्र में दुकान खाली करने, दुकान में समान नहीं रखने और दुकान में नहीं रहने की धमकी भरा पत्र चिपकाया था.जिसको पुलिस ने शरारती तत्वों की कारगुजारी बतायी थी. हालांकि इस मामले में दुकानदारों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाना में आवेदन भी दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement