Advertisement
अरेराज में दवा जलातीं दो एएनएम गिरफ्तार
अरेराज (पूचं) : स्वास्थ्य विभाग के क्वार्टर में लाखों रुपये की दवा जलाते गुरुवार को रंगेहाथ दो एएनएम पकड़ी गयीं. दोनों एएनएम जिंट्रो सीरप व कीड़ा की दवा जला कर आग ताप रही थी़ बीडीओ अनुराग आदित्य ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दवा जलाते एएनएम संयुक्ता कुमारी व संगीता कुमारी को पकड़ा़ […]
अरेराज (पूचं) : स्वास्थ्य विभाग के क्वार्टर में लाखों रुपये की दवा जलाते गुरुवार को रंगेहाथ दो एएनएम पकड़ी गयीं. दोनों एएनएम जिंट्रो सीरप व कीड़ा की दवा जला कर आग ताप रही थी़ बीडीओ अनुराग आदित्य ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दवा जलाते एएनएम संयुक्ता कुमारी व संगीता कुमारी को पकड़ा़ एसडीओ एसएस पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बीडीओ को जब्ती की सूची बना कर सौंप दिया है.
साथ ही दोनों एएनएम पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है़ पुलिस मौके पर पहुंच जब्ती सूची बनाने की प्रक्रिया में जुट गयी थी़ उधर, एएनएम संयुक्ता कुमारी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यह दवा दस दिन पहले अस्पताल से आपूर्ति की गयी थी़ दवा एक्सपायर हो चुकी है़ हमलोगों ने रियेक्शन के डर से लोगों को दवा न देकर जला दिया. वहीं एलबेंडाजोल की हजारों गोलियां नाला व शौचालय के बगल में गढ्ढा खोद कर गाड़ा गया था. उसे भी बरामद कर लिया गया है़ एसडीओ श्री पांडेय ने बताया कि मामला गंभीर है़ छापेमारी के लिए टीम का गठन किया गया है़ बड़ा खुलासा होने की संभावना है़ मामले में दोषी बख्शे नहीं जायेंग़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement