Advertisement
जिले में 375 कब्रिस्तानों की घेराबंदी लटकी
बेतिया : जिले के विभिन्न प्रखंडों में सर्वेक्षित 509 कब्रिस्तानों की घेराबंदी में 375 का अभी भी निर्माण लटका हुआ है. जिसके निर्माण की प्राथमिकता को लेकर जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. सभी योजनाओं से पहले इस योजना की प्राथमिकता देते हुए इस कार्य को पूरा करने पर विचार किया […]
बेतिया : जिले के विभिन्न प्रखंडों में सर्वेक्षित 509 कब्रिस्तानों की घेराबंदी में 375 का अभी भी निर्माण लटका हुआ है. जिसके निर्माण की प्राथमिकता को लेकर जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
सभी योजनाओं से पहले इस योजना की प्राथमिकता देते हुए इस कार्य को पूरा करने पर विचार किया गया. स्थानीय क्षेत्र अभिकरण संगठन एक व दो से प्राकल्लन तैयार करा विभाग से आवंटन की मांग का भी निर्णय लिया गया. जानकारी के अनुसार, बेतिया में 8, बैरिया में 8 , योगापट्टी में 17,चनपटिया में 23,मझौलिया में 18,नौतन में 12,नरकटियागंज में 60, सिकटा में 28, लौरिया में 34, गौनाहां में 9, मैनाटांड में 45, बगहा-1 में 52, बगहा- 2 में 23, रामनगर में 18,भितहां में 5, ठकराहां में 5,मधुबनी में 3 व पिपरासी में 7 कब्रिस्तान की घेराबंदी बाकी है.
पूर्ण करने का निर्देश
इधर गृह विभाग के प्रधान सचिव ने भी इस योजना को जल्द से जल्द से पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया है. बैठक के दौरान यह भी बात उठी कि कई ऐसे कब्रिस्तान की सूची में नाम छूट गया हैं. इसके लिए फिर से अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से सूची की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement