बेतिया:दवा व्यवसायी कोतवाली चौक निवासी मिथिलेश हत्याकांड में पुलिस ने एक मुख्य आरोपी झगरू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. हत्यारोपी झगरू यादव नौतन थाना क्षेत्र के बैकुठवा निवासी मुखलाल यादव का पुत्र है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की रात्रि नगर थाना क्षेत्र से झगरू को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने बताया कि झगरू यादव कोतवाली चौक निवासी दवा व्यवसायी मिथलेश हत्याकांड में शामिल था. पुलिस लंबे समय इस अभियुक्त की तलाश कर रही थी.
जिसे गुरुवार की रात्रि छापेमारी कर पकड़ लिया गया. छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, नौतन थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, दरोगा अनिल राम शामिल थे. जानकारी के अनुसार ,25 मई 2012 को अस्पताल रोड में दवा व्यवसायी मिथलेश कुमार को गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद मिथलेश की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर 8 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी . आठ आरोपितों में पुलिस ने पूर्व में ही चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जिसमें रोहित कुमार, संतोष कुमार, अकलु महतो व शशिकांत गुप्ता शामिल है. शेष अभियुक्तों के गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.