17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों ने किया हंगामा

नरकटियागंज:स्क्रूटनी के लिए आये पैक्स के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. उनका कहना था कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रखंड कार्यालय में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जानी थी. सभी प्रत्याशी सुबह दस बजे से हीं प्रखंड मुख्यालय में जमा होने लगे. लेकिन निवार्ची पदाधिकारी सह […]

नरकटियागंज:स्क्रूटनी के लिए आये पैक्स के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय में हंगामा किया. उनका कहना था कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रखंड कार्यालय में नामांकन के लिए प्राप्त आवेदनों की छंटनी की जानी थी. सभी प्रत्याशी सुबह दस बजे से हीं प्रखंड मुख्यालय में जमा होने लगे. लेकिन निवार्ची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम कुमारी दोपहर 12 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंची थी.

हालांकि सभी चार सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय पहुंच गये थे. प्रत्याशी स्क्रूटनी की जानकारी लेने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के पास भी गये. लेकिन सहायक निर्वाची पदाधिकारियों का कहना था कि उन्हें भी अभी तक नहीं बताया गया है कि स्क्रूटनी आज होगी या नहीं.

प्रत्याशी के आक्रोश को देखते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी वहां से खिसक गये. पैक्स चुनाव के लिए नामांकन कर चुके प्रत्याशी सीतापुर बलुआ के बालेश्वर यादव,बढ़निहार के अभय राव,हरपुर के राज किशोर मिश्र एवं मु.भूखला,मनवा के प्रभु चौधरी,चानकी के अफरोज खां,रखई के दिनेश प्रसाद,सैद पुर के घनश्याम तिवारी आदि का कहना था कि यदि आज स्क्रूटनी नहीं होनी थी तो इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी के तरफ से प्रकाशित कर देनी चाहिए.

लेकिन बारह बजे तक वे इधर उधर घूमते रहे. उन्हें कोई यह नहीं बता रहा कि स्क्रूटनी आज होगी या नहीं. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम का कहना है कि स्क्रूटनी की तिथि आगे बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें