बगहा/भितहा (पचं) : कश्मीर में आयी भीषण बाढ़ में पश्चिम चंपारण के एक मजदूर की मौत हो गयी है. मृतक कन्हाई मुसहर भितहा प्रखंड के हथुअहवा पंचायत के जमुनिया गांव का रहने वाला था. उसका शव गुरुवार की देर शाम में गांव में पहुंचा. उसके घर में कोहराम मच गया. उसके दो सहयोगी भी कश्मीर से साथ में आये हैं. कश्मीर सरकार की ओर से वाहन की व्यवस्था कर मजदूर को घर पहुंचाया गया. उसकी पत्नी मंशा देवी ने कश्मीर सरकार का आभार प्रकट किया है.
मंशा देवी ने बताया कि मेरे पति के श्रद्ध कर्म में खर्च करने के लिए 40 हजार रुपये भी कश्मीर सरकार की ओर से दिये गये हैं. मुआवजा के रूप में 2.10 लाख की राशि देने का आश्वासन दिया गया है.
बताया जाता है कि दो माह पूर्व कन्हाई मुसहर मजदूरी करने कश्मीर गया था. वह एयरटेल कंपनी में केबल बिछाने का काम कर रहा था. एक प्रत्यक्षदर्शी मजदूर योगेंद्र मुसहर ने बताया कि हम सभी केबल बिछाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे. तभी पुलिस वाले आये और बोले कि भागो बाढ़ आ रही है. हम सभी भागने लगे. इसी क्रम में कन्हाई मुसहर गिर गया और उसकी मौत हो गयी. भागने के क्रम में इसी गांव का एक अन्य मजदूर भृगनाथ मुसहर भी गिर गया था. वह गंभीर रूप में घायल है. जिस वाहन से कन्हाई मुसहर का शव लाया गया, उसी वाहन से घायल मजदूर भृगनाथ मुसहर को कश्मीर पुलिस ने उसके घर पहुंचा दिया.