मैनाटांड़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय में शुक्रवार को सिकटा विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्ष एवं सचिव का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम व महिला जदयू प्रकोष्ठ कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसकी अध्यक्षता महिला सेल के जिलाध्यक्ष नेहा नेसार सैफी ने की.
जदयू नेता वीरेंद्र कुशवाहा, प्रदीप पटेल सहित अन्य वक्ताओं ने पार्टी मजबूती के लिए अपने कार्यकर्ताओं को आंतरिक और बाहरी कलह को दूर कर नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने के लिए सक्रिय हो जाने की बात कही.
जिलाध्यक्ष नेहा ने कहा कि बिहार सरकार के कार्यों व नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. वही इस दौरान महिला सशक्तिकरण,शराबबंदी, दहेज प्रथा,बाल विवाह,जल जीवन हरियाली पर विस्तृत चर्चा करने के साथ-साथ पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर महिला सेल की अध्यक्ष संगीता देवी, प्रियंका देवी,अशोक कुमार राम,आनंद मिश्र,डॉ. जबीउल्ला, मोबिना खातून, रौशन खातून, पूनम कुमारी आदि उपस्थित रहे.