बेतिया : रेलवे स्टेशन पर 15-16 साल के एक बच्चे को बेतिया स्टेशन पर टॉर्च बेंच रहे एक बीस साल के युवक ने ठग लिया. पहले आभूषण बेचवाया. फिर मोबाईल खरिदवाने के बाद रुपये व मोबाईल लेकर चंपत हो गया. बाद में रेल पुलिस ने युवक को पकड़ कर जेल भेल दिया. उसके पास से मोबाईल बरामद हुआ. लेकिन पैसे बरामद नहीं हो सके.
Advertisement
स्टेशन पर टॉर्च बेच रहे युवक ने यात्री को ठगा
बेतिया : रेलवे स्टेशन पर 15-16 साल के एक बच्चे को बेतिया स्टेशन पर टॉर्च बेंच रहे एक बीस साल के युवक ने ठग लिया. पहले आभूषण बेचवाया. फिर मोबाईल खरिदवाने के बाद रुपये व मोबाईल लेकर चंपत हो गया. बाद में रेल पुलिस ने युवक को पकड़ कर जेल भेल दिया. उसके पास से […]
जानकारी के अनुसार योगापट्टी थाना के बलुआ गांव निवासी विनय कुमार पांच हजार रुपये के साथ मां का चांदी का ङंसूली व पायल लेकर बेतिया रेलवे स्टेशन पहुंचा. नरकटियागंज अपनी बहन के जाने के क्रम में जब वह रात के करीब नौ बजे स्टेशन पर था.
तभी टॉर्च बेंच रहे एक बीस साल के लड़के ने उसे विश्वास में लेकर व्यवसाय करने का लालच दिया. इसके बाद युवक ने कलेक्ट्रिएट चौक पर स्थित हेमंत इंटरप्राईजेज नाम के सोनार की दुकान पर पहुंचे उसके मां का गहना 5 हजार एक सौ रुपये में बिकवाया.
इसके बाद स्टेशन चौक पर कुंदन मोबाईल दुकान से नया फोन खरीदा. दोनों स्टेशन आकर वेटिंग रुम में रुके. सूबह के करीब चार बजे वह मोबाईल व पैसे लेकर भागने लगा. विनय ने इसकी सूचना रेल पुलिस को दी. पुलिस ने हर तरफ फैलकर युवक की तलाश की. बाद में सूबह आठ बजे प्लेटफॉर्म संख्या एक के पश्चिनी ठोर पर बैठा मिला.
तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाईल मिला. पैसा डर के कारण झाड़ी में फेंक देने की बात कही. जो कि काफि छानबीन के बाद भी नहीं मिला. सूबह साढ़े नौ बजे दुकान पर जाकर पुलिस ने चांदी का आभूषण बरामद किया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने खुद को उत्तर प्रदेश के संभल जिला के गौनौर निवासी जोहिब बताया. रेल पुलिस ने मामले दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement