बेतिया : मारपीट के मामले में केस नही उठाने पर आरोपियों ने पिता पुत्र को फरसे से हमलाकरजख्मी कर दिया है. मामला सहोदरा थाना के बांसपुर पिपरा का है. घायल मिश्री मांझी (60) तथा उनके पुत्र उमेश मांझी को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ श्रीकांत दुबे ने बताया कि घायल मिश्री मांझी व उमेश मांझी की स्थिति खतरे से बाहर है.
दोनों का इलाज चल रहा है. जख्मी उमेश मांझी (40) ने बताया कि लगभग तीन वर्ष पूर्व गांव के झमेलू चैधरी, मुन्ना चैधरी व प्रहल्लाद चैधरी ने उनलोगों के साथ मारपीट की थी. जिसको लेकर सहोदरा थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी. मामला न्यायालय में चल रहा है. इस बीच आरोपी लगातार केस उठाने का दबाव बना रहे थे. केस नहीं उठाने पर शनिवार की शाम हमला कर घायल कर दिया.