बेतिया : 16 फरवरी से 22 फरवरी तक भव्य शिवशक्ति महायज्ञ का राजमंदिर खैरटिया पर विश्व कल्याणार्थ शिव-शक्ति महायज्ञ एवं प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर तीन मंजिला यज्ञशाला निर्माण पूर्ण हो गया. यज्ञ के अध्यक्ष बाबा भूपनारायण दास महाराज के सानिध्य में यज्ञ कार्य की तैयारी प्रगति में है. यज्ञ के अध्यक्ष ने बताया कि इस महायज्ञ को सफल बनाने में समीपवर्ती भक्तों का सहयोग लिया जा रहा है.
Advertisement
खैरटिया राजमंदिर परिसर में तीन मंजिला यज्ञशाला बनकर तैयार, कलश यात्रा 16 से
बेतिया : 16 फरवरी से 22 फरवरी तक भव्य शिवशक्ति महायज्ञ का राजमंदिर खैरटिया पर विश्व कल्याणार्थ शिव-शक्ति महायज्ञ एवं प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर तीन मंजिला यज्ञशाला निर्माण पूर्ण हो गया. यज्ञ के अध्यक्ष बाबा भूपनारायण दास महाराज के सानिध्य में यज्ञ कार्य की तैयारी प्रगति में है. यज्ञ के अध्यक्ष ने बताया कि इस […]
उन्होंने बताया कि यज्ञ में काशी से अंतरराष्ट्रीय प्रवचनकर्ता अनुराग कृष्ण शास्त्री पधार रहे हैं. इनके द्वारा प्रतिदिन शाम 4 बजे से यज्ञ में आये सभी भक्तों को अपनी वाणी से अमृतवर्षा कर सभी को भक्ति की सागर में विभोर करेंगे.
यहां अधिक से अधिक संख्या में भक्त पधार कर लाभ उठायें, इसके लिये यज्ञ समिति की ओर से प्रयास जारी है. अयोध्या से आये रामलीला एवं खेल-तमाशा सहित मेला का भव्य आयोजन हो रहा है. प्रतिदिन भंडारा का आयोजन एवं भक्तों के लिए रहने की उत्तम व्यवस्था की गयी है. गाजे-बाजे एवं ऊंट-हाथी के साथ 16 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा प्रारंभ होगा. लगभग 1100 सौ कन्याओं के इस यात्रा में भाग लेने का उम्मीद है. यह यज्ञ आचार्य मिथिलेश दीक्षित के सान्निध्य में यज्ञ संपादित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement