बेतिया : जिले में लगातार तीसरे दिन राहगीर से लूट का मामला सामने आया है. बीते दो दिनों से जहां बेतिया-अरेराज पथ पर लूट हुई. वहीं तीसरे दिन शुक्रवार की देर शाम बेतिया से बाइक पर अपने भाई के साथ रामनगर के शेरवा देवराज गांव जा रहे बाइक मिस्त्री फिरोज अंसारी (40) को अपराधियों ने बेतिया-लौरिया पथ में भरपटिया गांव के समीप चाकू मार लूट लिया. अपराधियों ने फिरोज से उसकी बाइक, मोबाइल व 10500 रुपया लूट कर फरार हो गए.
एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने बताया कि फिरोज अंसारी को कमर के समीप चाकू लगा है. उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. सूत्रों के अनुसार शेरवा देवराज निवासी रहिम अंसारी के पुत्र फिरोज अंसारी अपने भाई शेराज अंसारी के साथ बेतिया में इलाजरत किसी परिजन को देखने आए थे. अस्पताल से रात लगभग नौ बजे फिरोज व शेराज अपनी बाइक से रामनगर के लिए निकले. वें लोग जैसे ही भरपटिया गांव के आगे चिरान के पास पहुंचे तभी 10 अपराधियों ने शस्त्र के बल पर उनकी बाइक को रूकवा दिया.
फिरोज ने विरोध जताया तो एक अपराधी ने चाकू से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया. इसके बाद अन्य अपराधियों ने उनका पैसा, मोबाइल व बाइक लूट लिया. घायल फिरोज को लेकर उसका भाई शेराज अंसारी मनुआपुल थाने पहुंचा. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार राय ने थाने के समीप स्थित एक नर्सिंग होम में घायल फिरोज का प्राथमिक उपचार करवाया.
उसके बाद फिरोज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी चिकित्सा चल रही है. मनुआपुल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के पीडि़त भाईयों ने शनिवार को पुलिस के साथ जाकर घटना स्थल दिखाया है. घटना स्थल सिरिसिया ओपी के क्षेत्र में है.