बेतिया : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सिविल सर्जन डा. अरुण कुमार सिन्हा ने इस बाबत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा दो एवं सिकटा के प्रभारी को खास निर्देश दिया है.
Advertisement
कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट
बेतिया : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सिविल सर्जन डा. अरुण कुमार सिन्हा ने इस बाबत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा दो एवं सिकटा के प्रभारी को खास निर्देश दिया है. उन्होंने अपने जारी निर्देश में भारत नेपाल सीमा पर मेडिकल टीम गठित कर नेपाल से आने वाले लोगों की […]
उन्होंने अपने जारी निर्देश में भारत नेपाल सीमा पर मेडिकल टीम गठित कर नेपाल से आने वाले लोगों की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं. सीएस ने जारी निर्देश में कहा जिले के नागरिक विभिन्न कारणों से विदेश में निवास करते हैं. समय समय पर वे अपने गृह जिला वापस आते हैं.
वर्तमान में विदेश के करीब 17 देशों में करोना वायरस संक्रमण जारी है. इस बीमारी का संक्रमण एक आदमी से दूसरे आदमी में तथा पशुओं से इंसान के एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है. बगहा दो और सिकटा प्रखंड नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में आता है. नतीजतन प्रतिदिन सैकड़ों लोग नेपाल से आते और जाते हैं. नतीजतन इस स्थिति में करोना वायरस के फैलने की प्रबल संभावना है.
नतीजतन सिविल सर्जन ने भिस्वा, सिकटा, वाल्मीकिनगर के समीप सुरक्षा बल से संबंध स्थापित कर चिकित्सकीय दल को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. ताकि अंतरराष्ट्रीय सीमा में प्रवेश करने वाले हरेक व्यक्तियों की जांच की जा सके. इतना ही नहीं सीएस ने जांच से संबंधित प्रतिवेदन भी देने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement