मैनाटांड़ : भंगहा थाना क्षेत्र के धूमाटांड़ गांव के सरेह में बुधवार की सुबह जंगली सूअर की हमले में एक महिला समेत दो व्यक्ति घायल हो गए. बताया जाता है कि शेख जाजुल की पत्नी जुनैबा खातुन सरेह की तरफ गई थी.
जंगली सूअर ने उस पर हमला बोल गंभीर रूप से घायल कर दिया. बगल से जा रहे युवक कमलेश शर्मा जंगली सूअर के हमला को देख उसे बचाने गया तो जंगली सूअर ने कमलेश शर्मा पर भी हमला बोल कर उसे भी घायल कर दिया.
हो हल्ला पर घटनास्थल पर ग्रामीण जुटे तो जंगली सूअर जंगल की तरफ भागा. आनन-फानन में परिजनों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया एमजेके अस्पताल रेफर कर दिया. इधर मंगुराहा बन क्षेत्र के रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि जंगली सूअर द्वारा एक महिला पर हमला करने की सूचना मिली है.