सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल पर रहेंगे दवा दुकानदार, मरीजों को होगी परेशानी
Advertisement
आज से तीन दिन बंद रहेंगे मेडिकल शॉप
सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल पर रहेंगे दवा दुकानदार, मरीजों को होगी परेशानी जरूरत की जुटा लें दवाइयां, नहीं तो झेलेंगे मुसीबत बेतिया : सरकार की नीतियों के खिलाफ दवा दुकानदार आज यानी बुधवार से हड़ताल पर रहेंगे. इसको लेकर जिले में संचालित खुदरा एवं थोक दवा दुकानें तीन दिन बंद रहेंगी. 22, 23 […]
जरूरत की जुटा लें दवाइयां, नहीं तो झेलेंगे मुसीबत
बेतिया : सरकार की नीतियों के खिलाफ दवा दुकानदार आज यानी बुधवार से हड़ताल पर रहेंगे. इसको लेकर जिले में संचालित खुदरा एवं थोक दवा दुकानें तीन दिन बंद रहेंगी. 22, 23 एवं 24 जनवरी को सभी दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे.
वेस्ट चंपारण केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दास एवं सचिव नरेश कुमार ने कहा है कि 12 जनवरी को बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के कार्यकारिणी की बैठक पटना में हुई. इस दौरान औषधि नियंत्रण प्रशासन द्वारा फार्मासिस्ट एवं अन्य तकनीकि कारणों से किए जा रहे उत्पीड़न एवं शोषण के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति पर सहमति बनी. प्रदेश इकाई के आह्वान पर 22, 23 एवं 24 जनवरी को जिले सभी दवा दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. इसमें खुदरा एवं थोक दुकानें शामिल हैं.
अलर्ट पर स्वास्थ्य केंद्र, बढ़ेगा बोझ : सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि दवा दुकान की बंदी रहने के कारण सभी पीएचसी को अलर्ट कर दिया गया है. सभी सरकारी हॉस्पिटल में आपातकालीन दवाओं की उपलब्धता करा दी गई है. हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को दवा के लिए परेशानी नहीं होगी. सभी अस्पताल के दवा वितरण काउंटर खुले रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement