बेतिया : नगर के एक मोहल्ले में बुधवार की शाम एक मुर्गा दुकानदार ने 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लड़की चौक पर टॉफी खरीदने जा रही थी. इसी बीच रास्ते में मुर्गा दुकानदार जब लड़की को अपनी दुकान में खींच ले गया. उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. लड़की के चिल्लाने पर आसपास के लोगों के आ जाने से उसकी अस्मत बची. लड़की अपने नानी के घर रहती है. इस मामले में लड़की की मां ने नगर पुलिस को आवेदन दिया है.
थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपी युवक फरार है. पुलिस को दिये आवेदन में लड़की की मां ने बताया है कि अपने नानी के घर रहनेवाली उसकी 10 वर्षीय लड़की सवा सात बजे शाम टॉफी खरीदने शॉप पर जा रही थी. जैसे ही वह एक मुर्गा की दुकान के समीप पहुंची.
दुकानदार मो. शेखू मियां उर्फ अराफद बच्ची का हाथ पकड़कर जबरन अपने मुर्गा की दुकान में खींच ले गया. अंधेरे में लड़की से छेड़छाड़ करने लगा. बच्ची रोने लगी तो आस पास के ग्राहकों ने एकत्र होकर उसका बचाव किया.