बगहा : नगर के वार्ड नंबर 34 रहमान नगर में रविवार के देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. जिस दौरान तीन घर जलकर राख हो गया. वहीं घर में रखा अनाज, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया. जिससे हजारों की क्षति हुई है. घटना के बाबत बताते है कि प्रत्येक दिन भांति रविवार की रात भी गंगा यादव के परिवार के सभी खाना खाकर सो गये. अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी.
आग की आहट पर जब गृहस्वामी की नींद खुली तो आग पूरे घर में फैल चुका था. गृह स्वामी परिजनों के साथ भागते हुए बाहर निकले एवं शोर मचाने लगे. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक पड़ोसी बनारसी यादव व राजेश यादव के घर में भी आग पकड़ लिया. वहीं कुछ ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी.
मौके पर पहुंचे अग्निशमन यंत्र व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. तब तक तीन घर जलकर राख हो चुका था. वहीं जागरूकता मित्र समूह व ग्रामीण आपदा प्रबंधन रजवटिया द्वारा घटनास्थल पहुंच अग्निपीड़ितों के बीच कंबल व प्लास्टिक सीट का वितरण किया गया. वहीं इसकी सूचना अंचल कार्यालय को भी दी गयी है.