नरकटियागंज : एक तो कड़ाके की ठंड ऊपर से बारिश से शहर की सूरत ही बदल गयी है. लोग जहां अलाव व घरों के अंदर रजाई में दुबके नजर आ रह हैं. वहीं स्टेशन पहुंचना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. स्टेशन के उतरी छोर पर बारिश के कारण जल जमाव व कीचड़ से रेल यात्रियों को भारी परेशान लियों का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
वर्षा से बिगड़ी शहर की सूरत स्टेशन पहुंचना हुआ मुश्किल
नरकटियागंज : एक तो कड़ाके की ठंड ऊपर से बारिश से शहर की सूरत ही बदल गयी है. लोग जहां अलाव व घरों के अंदर रजाई में दुबके नजर आ रह हैं. वहीं स्टेशन पहुंचना लोगों के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. स्टेशन के उतरी छोर पर बारिश के कारण जल जमाव व […]
शुक्रवार की सुबह हुई बारिश के कारण स्टेशन पर कही से भी पहुंचना रेल यात्रियों के लिए मुश्किलों से भरा रहा. कीचड़ के कारण कई रेल यात्री फिसल कर गिर गए और उन्हे चोटें आई. रेल यात्री मकसूद मिया ने बताया कि वे सिकटा से आ रहे थे बाजार जाना था कीचड़ के कारण पैर फिसल गया वे गिर गए. सुक्र था कि रिक्शा वालों ने उन्हें उठा कर बाजार तक पहुंचाया.
रेल ट्रैक व स्टेशन के उतरी छोर पर बराबर जल जमाव कीचड़ से रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक लालबाबु राउत ने बताया कि जल जमाव व कीचड़ की समस्या से वरीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement