रूटीन जांच के दौरान बैग से बरामद हुई शराब
Advertisement
सवारी गाड़ी से 14 बोतल विदेशी शराब किया जब्त
रूटीन जांच के दौरान बैग से बरामद हुई शराब नरकटियागंज : रेल पुलिस ने बुधवार को 55030 सवारी गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करने में कामयाबी पायी है. यह कार्रवाई रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान की गयी. रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से नरकटियागंज आने वाली सवारी गाड़ी में […]
नरकटियागंज : रेल पुलिस ने बुधवार को 55030 सवारी गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त करने में कामयाबी पायी है. यह कार्रवाई रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान की गयी. रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर से नरकटियागंज आने वाली सवारी गाड़ी में सीट के नीचे एक काले रंग का बैग लावारिस हालत में पाया गया. जब बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से बॉटम यूपी शराब की बोतल मिली. शराब को जब्त कर ली गयी है और अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाइ की जा रही है.
बता दें कि इन दिनों रेल पुलिस की सख्ती के कारण शराब के कारोबारी ट्रेन में ही शराब की खेप छोड़कर फरार हो जा रहे हैं. एक तरफ जहां कारोबारी रेल पुलिस की नजरों में धूल झोंकने में कामयाब दिख रहे हैं. वही रेल पुलिस के लिए शराब के कारोबारी चुनौती बने हुए हैं. अगर एक पखवारे के अंदर भारी मात्रा में ट्रेनों से शराब की जब्ती की गयी. लेकिन तस्कर पकड़ में नहीं आ सके. 25 दिसंबर को भी 55030 सवारी गाड़ी में 88 बोतल विदेशी शराब की जब्ती रेल पुलिस ने की थी.
महिलाएं कर रहीं शराब की तस्करी : शराब की तस्करी में नरकटियागंज, रामनगर, बगहा व चनपटिया समेत अन्य जगहों की दर्जनभर महिलायें लिप्त हैं. इन महिलाओं को देखकर कोई भी अनुमान नहीं लगा सकता कि ऐसी महिलाएं शराब की तस्करी में लिप्त हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये महिलायें गोरखपुर, पनियहवा आदि उत्तर प्रदेश के शहरों से शराब की तस्करी कर रही हैं. दिखने में अच्छे खासे घर की लगने वाली महिलायें जब देखती हैं कि वे पकड़ी जायेंगी तो शराब से भरा बैग छोड़ फरार हो जाती है. या फिर रेल पुलिस जब चेकिंग अभियान तेज करती है तो ये लोग सीधे तौर पर सामान किसका है, इस बात पर इंकार कर जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement