बेतिया : देश के जाने माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो के बाद मुंह से हॉर्न की आवाज निकालने वाला शख्स नेशनल मीडिया की सुर्खियों में है. उसे पूरा देश देख रहा है. लोग उसकी प्रतिभा को भी सराह रहे हैं. इस वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर का रहने वाला गुड्ड् है. उसकी प्रतिभा की पूरे देश में चर्चा है, लेकिन गुमनामी की जिंदगी जी रहा गुड्डू अभी भी इससे अनजान है.
Advertisement
हॉर्न की आवाज निकाल सुर्खियों में गुड्डू
बेतिया : देश के जाने माने उद्योगपति और महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा के ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो के बाद मुंह से हॉर्न की आवाज निकालने वाला शख्स नेशनल मीडिया की सुर्खियों में है. उसे पूरा देश देख रहा है. लोग उसकी प्रतिभा को भी सराह रहे हैं. इस वायरल वीडियो में दिख […]
दरअसल, 18 दिसंबर की दोपहर 01 बजकर 6 मिनट पर आनंद महिंद्रा के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में दिख रहा युवक मुंह से बस की हॉर्न बजा रहा है. अपने ट्विट में पोस्ट वीडियो के साथ आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ‘जब हम अपने वार्षिक सम्मेलन में भारी भरकम मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं, उसी दौरान मेरे व्हाट्सएप पर यह वीडियो आया, जो दिखाता है कि लोगों के जीवन में ट्रांसपोर्टेशन कितना बड़ा हिस्सा है. इस व्यक्ति को इंडियाज गॉट टैलेंट में होना चाहिए.’
इसके बाद एकाएक यह वीडियो चर्चा में आ गया. आनंद महिंद्रा केट्विटर पर मौजूद इस वीडियो को 24 घंटे में 55 हजार बार देखा जा चुका है. फेसबुक, व्हाट्सएप व अन्य सोशल साइट पर यह देशभर में वायरल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement