खुलासे के लिए पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
कुंदन ने संतोष को दी थी पूर्व में मारने की धमकी
सिकटा : साजिश के तहत गोली मारकर संतोष कुमार कुशवाहा की हत्या के आरोपी पत्नी बबीता देवी व चचेरे भाई कुंदन उर्फ राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या की सूचना पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. बाद में पुलिस ने पिता के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
संतोष की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस किसी तरह की खुलासा की घोषणा नहीं कर सकी है. लेकिन अनुसंधान में मिले सबूत, परिस्थितियों से निकले निष्कर्ष व पिता के बयान पर यह स्पष्ट होता पाया है कि पत्नी व चचेरे भाई का ही हाथ है.
पुलिस ने संतोष के बिछावन पर रखा एक मोबाइल भी जब्त किया है. इसमें नेपाल का एक सिम व भारत का एक सिम लगे हैं. इस फोन से भी सुराग मिलने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी है. पुलिस ने हत्या के घटनाक्रम को समझने के बाद पत्नी बबीता देवी व चचेरे भाई कुंदन उर्फ राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 130(बी) व 34 के अलावा आर्मस एक्ट के तहत मामला मामला दर्ज किया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए सिकटा थानाध्यक्ष राजेश शुमार झा ने बताया कि पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस अंतिम रिपोर्ट जमा करेगी.