27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन बैंकिंग संचालक के खिलाफ थाना पहुंचे ग्रामीण

लगाया आरोप, झूठे मुकदमे में फंसा रहा संचालक बेतिया : बसवरिया के नन बैंकिंग संचालक मुकेश कुमार उर्फ गोलू के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष नगर थाना पहुंच गए. वहां लोग संचालक के खिलाफ आक्रोश जताने लगे. नगर थाना पहुंचे वार्ड पार्षद शंभू पटेल, जवाहिर पटेल, कोनिया देवी, सुदामा देवी, श्याम […]

लगाया आरोप, झूठे मुकदमे में फंसा रहा संचालक

बेतिया : बसवरिया के नन बैंकिंग संचालक मुकेश कुमार उर्फ गोलू के खिलाफ मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष नगर थाना पहुंच गए. वहां लोग संचालक के खिलाफ आक्रोश जताने लगे. नगर थाना पहुंचे वार्ड पार्षद शंभू पटेल, जवाहिर पटेल, कोनिया देवी, सुदामा देवी, श्याम रथी देवी, शिव जानकी देवी, बबीता देवी, पूनम देवी, राजपति देवी, ज्योति देवी, तारा देवी, गिरिजा देवी, फूलमती देवी, मुसमात कांति, शीला देवी आदि ने कहा कि मुकेश कुमार उर्फ गोलू अपने मोहल्ले में एमके इंटरप्राइजेज के नाम से नन बैंकिंग संस्था खोल कर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपया जमा करा लिया है.

चार पाच साल से लोगों से रुपया जमा कराया जा रहा है. भोले भाले लोगों को तरह-तरह का झांसा देकर उसने रुपए जमा कराया है। अब नन बैंकिंग संस्था बंद कर सभी का पैसा लेकर चंपत हो गया है. जब वे लोग पैसा मांगने जाते है तो तरह तरह कि धमकी देता है. कई लोगो पर झूठे मुकदमे भी कर दिया है.

जबकि कई को झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी दे रहा है. बाद में लोगों ने संचालक की शिकायत पुलिस पदाधिकारियों से की। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारियों ने थाना आय लोगों से आवेदन देने की बात कही. थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि इस मामले में अभी लोगों ने आवेदन नहीं दिया है. आयोजन मिलते ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें