सीएस के निर्देश पर पीएचसी प्रभारी ने किया झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई
Advertisement
छापे की भनक लगते ही भाग खड़े हुए झोलाछाप चिकित्सक व सहयोगी
सीएस के निर्देश पर पीएचसी प्रभारी ने किया झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई सिकटा : सिविल सर्जन के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नजीर अहमद ने बैसखवा चौक स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापेमारी किया है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान झोलाछाप चिकित्सक व उसके सहयोगी भाग खड़े हुए. इसकी जानकारी देते हुए […]
सिकटा : सिविल सर्जन के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नजीर अहमद ने बैसखवा चौक स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम पर छापेमारी किया है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान झोलाछाप चिकित्सक व उसके सहयोगी भाग खड़े हुए. इसकी जानकारी देते हुए डॉ. श्री अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बैसखवा चौक स्थित डॉ. एमएस होदा के प्राइवेट नर्सिंग होम में अवैध रूप से महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा है. इसकी सूचना गांव के ही सुभावती देवी व तारा देवी समेत कई अन्य महिलाओं ने सिविल सर्जन को दिया था.
इसी के आलोक में सिविल सर्जन ने करवाई के लिए निर्देशित किया था. डॉक्टर श्री अहमद ने बताया कि फर्जी चिकित्सक व उसके सहयोगी को भनक लग गया था. वह क्लिनिक बंद कर भाग निकला. उसके नर्सिंग होम में बलथर गांव निवासी जयश्री राम की पत्नी पूजा देवी प्रसव कराने गयी थी. उक्त महिला को सिकटा अस्पताल में कार्यरत एक आशा प्रसव कराने के लिए बहला फुसलाकर उसे अस्पताल से वहां पर ले गयी थी.
प्रभारी ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. हालांकि प्रभारी ने कहा कि झोलाछाप चिकित्सक को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जायेगा. उधर उक्त आशा के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जायेगी. इधर अस्पताल प्रशासन के इस कार्रवाई के बाद प्रखंड में झोलाछाप डॉक्टरों के में हड़कंप है.
यहां बता दें कि चंद पैसों की खातिर प्रखंड में कार्यरत कई अन्य आशा कार्यकर्ता भी इस झोलाछाप चिकित्सकों के संग में मिलकर काम कर रही हैं. इससे झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा उन्हें बतौर कमीशन अच्छी रकम दी जाती है. प्रभारी ने बताया कि वैसे आशा को भी चिह्नित कर कार्यवाही की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement