बेतिया : बिजली के चनपटिया सब डिवीजन के 78,713 उपभोक्ताओं ने नवंबर का बिजली बिल नहीं जमा कराया है. इनमें 67 हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं. जिनका बिजली बिल छह माह या उससे भी अधिक से बकाया है.
चनपटिया के सहायक अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि बीते नवंबर में बिल जमा कराने की सख्त हिदायत के बावजूद केवल 17753 लोगों के द्वारा 1.07 करोड़ की रकम जमा करायी गयी है, जो अक्टूबर 19 में भी 16913 लोगों के द्वारा जमा कराये गये 87.16 लाख से मामूली अधिक है.
सहायक अभियंता ने बताया कि चनपटिया, योगापट्टी व बैरिया के 67 हजार उपभोक्ताओं को छह माह या उससे भी अधिक से अपना बिजली बिल जमा नहीं कराने को चिन्हित किया गया है. इनमें से अधिक बकाये की रकम के आधार पर दिसम्बर के बाद डिस्कनेक्शन की कार्रवाई की जायेगी.इसके लिये विस्तार से सूची को अंतिम रूप देने का कार्य दिसम्बर माह के बाद की जायेगी.