मैनाटांड़ : बीएलओ को मोबाइल पर फोन कर खाता से पैसा उड़ाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. राजकीय प्राथमिक विद्यालय नकछेद बहुअरवा उर्दू में कार्यरत शिक्षक अब्दुल कादिर के खाते से पचपन हजार दो रुपये साइबर क्राइम अपराधियों के द्वारा उड़ा लिया गया है. पीड़ित शिक्षक अब्दुल कादिर ने बताया कि मैं बूथ नंबर 120 का बीएलओ हूं.
मेरे मोबाइल पर 7070755868 और 8863902199 से डिप्टी कलेक्टर रश्मि कुमारी के नाम से फोन आया और बोला गया कि आप अपना एटीएम का पिन नंबर बताइये. बताने के उपरांत मेरे खाता से 55002 रुपये उड़ा लिया गया. उल्लेखनीय है कि बगल के प्रखंड सिकटा में भी कई शिक्षक जो बीएलओ का काम करते हैं, उनके भी खाता से रुपये उड़ा लिये गये हैं.