बेतिया : मैनाटांड़ के बिजली आपूर्ति ग्रिड में कुछ तकनीकी खराबी आ गयी है. इसको ठीक करने के लिए शुक्रवार को दिन के 12 से 04 बजे तक बिजली की आपूर्ति ठप रहेगी. बिजली पॉवर ग्रिड डिवीजन के सहायक अभियंता धर्मेन्द्र कुमार ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 20-20 केबीए के दो पॉवर ट्रांसफार्मर वाले मैनाटांड़ के पॉवर ग्रिड से ही मैनाटांड़ के अलावा सिकटा प्रखंड के हजारों उपभोक्ताओं को बिजली की सप्लाई दी जाती है. इस पॉवर ग्रिड में आयी ढांचागत तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने के लिये एक टीम का गठन किया गया है.
यहीं टीम 29 नवम्बर को मध्याह्न 12 बजे से 4 बजे तक में मैनाटांड़ के पॉवर ग्रिड को ठीक व अपग्रेड करने का कार्य पूरा कर लेगी. सहायक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि नरकटियागंज का पॉवर ग्रिड सब स्टेशन मैनाटांड़ में स्थापित है. इसके माध्यम से अभी मैनाटांड़ व सिकटा प्रखण्डों के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति दी जाती है.