नरकटियागंज : शिकारपुर थाना से महज दो सौ गज की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने एक बुजुर्ग को निशाना बनाते हुए बुधवार को 41 हजार रुपये छीन लिए मामले में गौरीपुर मंझरिया गांव निवासी शाहीद मियां ने शिकारपुर थाने पहुंच कर शिकायत की है. बताया है कि वह एसबीआई बैंक से रुपये निकालकर पुरानी बाजार टेम्पो पकड़ने जा रहा था.
इदगाह रोड में बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने चाकू दिखाकर उसके पास से 41 हजार रुपये छीनकर भाग गये. इस संबंध में शिकारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बाइक सवारो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.