नरकटियागंज : रविवार की देर शाम शहर के शिवगंज चौक पर बैग छीन कर भाग रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दी है. गिरफ्तार युवक शिवगंज वार्ड सात निवासी जावेद आलम है. शिकारपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ शिकारपुर थाने में बलथर थाना क्षेत्र के लखौरा निवासी गुड्डु मियां ने जबरन बैग छीन कर भाग जाने की एफआइआर दर्ज करायी थी.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ली. सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामला यह है कि गुड्डु अंसारी अपने दामाद के साथ पटना जाने की तैयारी में था. इस क्रम में रविवार की रात्रि करीब 7:30 बजे जैसे ही वो शिवगंज चौक पर पहुंचा जावेद और उसके तीन चार साथियों ने मिलकर उसका बैग छीन लिया और स्टेशन की ओर भागने लगे. गुड्डु ने रात्रि गश्ती में निकली पुलिस टीम को सारी बात बतायी और गश्ती टीम ने युवक को खदेड़ कर दबोच लिया.