बेतिया : नप के वार्ड एक पीडीएस डीलर नूर जहां खातुन व नौतन के खड्डा के दुकानदार प्रभु राम को एसडीएम ने बर्खास्त कर दिया है. एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने बताया कि नगर के वार्ड एक के दर्जनों उपभोक्ताओं को भ्रमित कर के हजारों रूपये के सरकारी अनाज की कालाबाजारी का मामला जांच में सही पाया गया है. आरोपों की जांच का निर्देश एमओ मुकेश कुमार विश्वकर्मा को दिया गया था.
उनकी जांच रिपोर्ट में आवंटन नहीं मिलने की गलत जानकारी देकर उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी का दायरा जांच में बढ़ गया है. आरोपों के विरुद्ध मांगे गए स्पष्टीकरण पर डीलर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं नौतन अंचल के खड्डा के डीलर प्रभु राम के द्वारा कई माह के उठाव के वितरण में बड़े पैमाने पर धांधली पकड़ी गयी है.
एसडीएम ने कहा कि सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार की जांच रिपोर्ट में डीलर के द्वारा बड़े पैमाने पर मनमानी और अनुदानित अनाज की कालाबाजारी को उजागर करने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गयी है.