बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जिले के मैनाटांड व वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे. मैनाटांड में सीएम विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर सभा को संबोधित करेंगे. वहीं वाल्मीकिनगर में वह इको पार्क का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. दोनों जगह कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
Advertisement
आज मैनाटांड़ व वाल्मीकिनगर को कई सौगात देंगे मुख्यमंत्री
बेतिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जिले के मैनाटांड व वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे. मैनाटांड में सीएम विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर सभा को संबोधित करेंगे. वहीं वाल्मीकिनगर में वह इको पार्क का लोकार्पण करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. दोनों […]
डीएम डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि मैनाटांड प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय रमपुरवा के खेल मैदान में दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री का आगमन होगा. वें यहां 15.62 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व 290 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावे विद्यालय प्रांगण में परिवहन, कृषि, डीआरसीसी, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आइसीडीएस, डीआरडीए, जीविका, थरूहट विकास अभिकरण आदि विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करेंगे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच तीन पहिया वाहनों, मुख्यमंत्री कौशल विकास केन्द्रों के छात्रों के बीच प्रमाण पत्र, अंर्तजातीय विवाह योजना के चयनित दंपत्तियों के बीच राशियों का वितरण करेंगे. इसके बाद 1 बजे वाल्मीकिनगर प्रस्थान कर जाएंगे. जहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री द्वारा वाल्मीकिनगर में नवनिर्मित इको पार्क का उद्घाटन किया जायेगा. यहां गंडक तटबंधों पर कराये गये सुरक्षात्मक कार्यों का भी वें निरीक्षण करेंगे.
कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री टाइगर रिजर्व में सफारी भी करेंगे. वाल्मीकिनगर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन शनिवार को वें यहां से प्रस्थान कर जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, जल संसाधन मंत्री संजय झा के भी आने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement