Advertisement
30 उपद्रवियों की हुई पहचान गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
बेतिया : मुन्ना साह की हत्या के बाद शहर में हुये बवाल और आगजनी के मामले में नगर थाने में तीस नामजद उपद्रवियों के अलावा सैकड़ों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गोलीकांड में हमलावरों की तलाश पहले से ही पुलिस कर रही है. अब इन सभी नामजद आरोपियों की भी घर-पकड़ […]
बेतिया : मुन्ना साह की हत्या के बाद शहर में हुये बवाल और आगजनी के मामले में नगर थाने में तीस नामजद उपद्रवियों के अलावा सैकड़ों अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गोलीकांड में हमलावरों की तलाश पहले से ही पुलिस कर रही है. अब इन सभी नामजद आरोपियों की भी घर-पकड़ में पुलिस जुट गयी है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि नामजद किये गये तीस आरोपियों के नेतृत्व में ही हुजूम ने हंगामा व आगजनी की. विभिन्न स्त्रोतों से मिली जानकारी और साक्ष्य के आधार पर ही सभी को नामित किया गया है. नगर थानाध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने बताया कि बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर हंगामा करने, बवाल करने, वाहनों में आग लगाने, शांति भंग करने का आरोप प्राथमिकी में दर्ज किया गया है. इसी हत्या के मामले को लेकर बैरिया थाना क्षंत्र के हाट सरैया इलाके में उपद्रव करने, पुलिस की जीप जलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. अब नगर थाने में भी इन उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि मंगलवार को कोतवाली चौक व खिरिया घाट के बीच स्थित शांति कन्या स्कूल के पास मुन्ना साह नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या मंगलवार को कर दी गयी थी. मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा मुन्ना को मृत घोषित करने के बाद भीड़ ने आक्रोशित होकर कोतवाली चौक से लेकर अस्पताल तक के क्षेत्र में जमकर हंगामा किया था. यहां तक कि भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया था और बैरिया थाना के एक पुलिस वाहन में आग लगा दी थी. इन उपद्रवियों के द्वारा हत्या के आरोपियों के घरों पर भी तोड़फोड़ व आगजनी की गयी.
पुलिस की छापेमारी शुरू, कई आरोपी भागे नेपाल
हत्या व हंगामे को लेकर दर्ज किये गये सभी मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. छापेमारी में नगर थाने और बैरिया थाने की पुलिस अन्य थानों की भी मदद ले रही है. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लेकर मुख्य व नामित आरोपी अभी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं.
कइयों की तो नेपाल में छिपे होने की बात कही जा रही है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने नामजदों के साथियों को पूछताछ के लिए पकड़ लिया है. गिरफ्त में आये इन साथियों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement